नई दिल्ली:
पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में वृद्धि का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है ।. आज भी पेट्रोल 14 पैसे और डीज़ल 10 पैसे महंगा हुआ है. मुंबई में सोमवार को ही पेट्रोल 90 रुपये के पार चला गया था. आज मुंबई में पेट्रोल 90 रुपये 22 पैसे प्रति लीटर हो गया है. मंगलवार को डीज़ल की क़ीमत 78 रुपये 69 पैसे है. दिल्ली में पेट्रोल 82 रुपये 86 पैसे और डीज़ल 74 रुपये 12 पैसे प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 84 रुपये 68 पैसे और डीज़ल 75 रुपये 97 पैसे प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 86 रुपये 13 पैसे और डीज़ल 78 रुपये 36 पैसे प्रति लीटर है.
शहर पेट्रोल डीज़ल
मुंबई 90.22 78.69
चेन्नई 86.13 78.36
कोलकाता 84.68 75.97
दिल्ली 82.86 74.12
आपको बता दें कि सोमवर को मुंबई में आखिरकार पेट्रोल की खुदरा दर 90 रुपये की कीमत पार कर सोमवार को 90.08 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. फेडरेशन ऑफ महाराष्ट्र पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (एफएएमपीईडीए) के अध्यक्ष उदय लोध ने कहा कि सोमवार को 11 पैसे की वृद्धि के बाद नई दर प्रभावी हो गई. परभणी जिले के पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (पीडीपीडीए) के अध्यक्ष संजय देशमुख ने कहा कि जिलों में पेट्रोल का दाम 91.91 प्रति लीटर तक पहुंच गया. लोध ने कहा कि नांदेड़ में पेट्रोल का भाव 91.61 रुपये प्रति लीटर, अमरावती में 91.31 रुपये प्रति लीटर, रत्नागिरी में 91.14 रुपये प्रति लीटर और जलगांव में 91.01 प्रति लीटर हो गया.
उधर, महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र कांग्रेस ने कहा कि पेट्रोल का दाम 92 रुपये प्रति लीटर से थोड़ा ही कम है और डीजल 80.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है जिससे शादी के अवसर पर तेल अब उपयुक्त उपहार हो गया है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने ठाणे जिला कांग्रेस प्रमुख मनोज शिंदे और कई अन्य लोगों के साथ मिलकर पितृपक्ष के पहले दिन पेट्रोल और डीजल के कैन और अमेरिकी डॉलर का ‘श्राद्ध’ कर विरोध प्रदर्शन किया.