ग्वालियरउपहार फाउंडेशन ने कोचिंग क्लासेस में किया एकोफ़्रेंडली गणेश विसर्जन ।अजय दुबे
ग्वालियर। ग्वालियर में सिकंदर कंपू पर उपहार फाउंडेशन ने द ऐ-वन ट्यूटोरियल के बच्चो के साथ मिलकर एकोफ़्रेंडली गणेश विर्सजन किया उपहार फाउंडेशन के संचालक राहुल द्विवेदी ने सभी बच्चों को बताया की यदि हमे आने वाले पर्यावरण को बचाना है तो हमे प्रकति को ध्यान में रख कर चीज़ों को करना होगा इसी मोके पर उपहार फाउंडेशन ने एकोफ़्रेंडली गणेश विसर्जन किया और मिट्टी को एक गमले में कर के उसमे एक पौधा लगाया और सभी बच्चो को भी ऐसा करने के लिये कहा । इस मौके पर सह संचालक सरदार सिंह , अंकित पाठक , शेजल उपाध्याय , आकांशा मोरे , शिवानी तोमर , रोहित मोरे , योगेश राजपूत , रितिक सेन , सिदरा अख्तर , आदि उपस्थित रहे ।