ग्वालियर । थाना प्रभारी कम्पू विनय शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 12/01/2020 को मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद कंटेनर एच आर 55एक्स 2851 में अबेध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा था । चेकिंग के दौरान शिवपुरी लिंक रोड पर फोर्स की मदद से कंटेनर को रोकने का प्रयास किया । चालक द्वारा ट्रक को भगाकर वॉटर पार्क की दीवार के पास छोड़कर फरार हो गया । बरामद शराब की कीमत 4 लाख रुपये की बताई जा रही है पुलिस द्वारा वॉटर पार्क के मालिक की भूमिका की भी जाँच की जा रही है उपरोक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम देने की घोषणा की है
