नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों की भर्ती अब संघ लोक सेवा आयोग के जरिए की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों को पहले यूपीएससी की तरह प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने गुरुवार को कहा कि रेलवे में सभी नई भर्तियां UPSC की सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से 5 विशेषताओं के तहत की जाएंगी। उन्होंने कहा कि रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों को यूपीएससी के अभ्यर्थियों की तरह ही पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी और इसके बाद वो 5 विशेषताओं के तहत आईआरएमएस को चुन सकते हैं।
